बागेश्वर: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने गत दिनों गरुड़ क्षेत्र में आई आपदा से हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गत सप्ताह गरुड़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा से गांवों में बहुत नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने गरुड़ विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी गरुड़ में खोलने के लिए एसडीएम से विस्तृत चर्चा की। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम राजकुमार पांडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।