काशीपुर। रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल यूनिट-2 में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। इसमें अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने 74 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया।
शनिवार को कैंप में आने वाले सभी मरीजों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। दोपहर दो बजे तक चले शिविर में 74 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया। फिजीशियन डॉ. मनु महाजन, सर्जन डॉ. मेजर मकरंद मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता अग्रवाल और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश पाटनी ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों को दवाइयों पर दस प्रतिशत की छूट दी गई जबकि इन हाउस लैब और रेडियोलॉजी की जांचों में 50 फीसदी छूट दी गई। अस्पताल के यूनिट इंचार्ज डॉ. कुलवीर विक्रम सिंह ने बताया कि जुलाई के प्रत्येक शनिवार को निशुल्क शिविर लगाया गया था। इसमें मेडिसिन विभाग, हड्डी एवं जोड़ रोग, बाल रोग, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन मौजूद रहे। इस माह 250 से अधिक रोगियों ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया।