Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 1:09 pm IST

मनोरंजन

एक्शन से भरपूर RRR फिल्म, क्या बाहुबली से भी बड़ी हिट होगी साबित?


नया साल 2022 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के साथ शुरू होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म में कई बड़े कलाकारों के नाम शामिल हैं, जो एक साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म बाहुबली फ्रैंचाइजी की तुलना में एक बड़ा प्रॉजेक्ट बनने की राह पर है. फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म की एक खास झलक पेश की है. 
स्वतंत्रता सेनानियों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
फिल्म की झलक देखने के बाद यह तो साफ जाहिर है कि यह विजुअल तौर पर बेहद शानदार होने वाली है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के युवा दिनों को दमदार तरीके से दर्शाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म के प्रति उत्साह अपने चरम पर है


बाहुबली से भी बड़ी हिट साबित होगी यह फिल्म?
एसएस राजामौली अपनी ब्लॉकबस्टर बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद इस फिल्म से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. अगर सूत्रों की मानें तो आरआरआर को बाहुबली से भी बड़ी फिल्म माना जा रहा है, जिसे रिलीज होने से पहले ही काफी प्यार और सराहना मिल रही है.
भारत की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म में राम चरण, एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी मुख्य रोल में हैं. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है, जो रिकॉर्ड तोड़ने वाली बाहुबली चैन के मास्टरमाइंड भी थे. 
7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
पेन स्टूडियो ने पूरे उत्तर भारत में थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए वर्ल्ड वाइड इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं. पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे. 'आरआरआर' 7 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.