Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 4:53 pm IST


मंगेतर से मिलने पौड़ी आया युवक होटल में मृत मिला


मंगेतर से मिलने पौड़ी आया युवक होटल के एक कमरे में मृत मिला। युवक की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथमदृष्ट्या हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। रुद्रप्रयाग के संकरोड़ी गांव निवासी सहदेव सिंह (28) पुत्र किशन सिंह अपनी मंगेतर से मिलने पौड़ी आया था। दोनों कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में कोटद्वार रोड स्थित एक होटल में रुके थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद युवक दवा लेकर आया और आराम करने की बात कहते हुए मंगेतर को खरीदारी के लिए बाजार भेज दिया। युवती लौटी तो होटल का कमरा अंदर से बंद था। युवती ने कई बार अपने मंगेतर को फोन किया और दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर युवती ने होटल मालिक से बात की। होटल मालिक ने दूसरी चाबी से ताला खोला तो कमरे में युवक अचेत अवस्था में मिला। युवती और होटल कर्मचारी युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पौड़ी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।