बदायूं के उझानी में कथित तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताकर एक युवती के चेहरे पर गर्म चिमटे से दो जगह दागा। मौके पर मौजूद परिजन उस वक्त तो शांत रहे। मगर शुक्रवार सुबह युवती के चेहरे की हालत देखी तो सन्न रह गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक, उझानी के किलाखेड़ा में रहने वाले एक परिवार के लोगों का नगर में स्थित प्रतिष्ठित मंदिर में आना-जाना है। उस मंदिर का महंत खुद को तांत्रिक बताता है। उसने किलाखेड़ा में रहने वाले एक महिला से कहा कि तुम्हारी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है। साथ ही उसने युवती को ठीक करने का भरोसा दिया। बृहस्पतिवार रात कथित तांत्रिक किला खेड़ा मोहल्ले में उस महिला के घर पहुंच गया, जिसकी बेटी पर भूत का साया बताया था।