DevBhoomi Insider Desk • Sat, 13 Nov 2021 3:47 pm IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला, कुल देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कुल देवता के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर झोड़ा और चांचरी गायन भी किया. इस दौरान हड़खोला के ग्रामीण मुख्यमंत्री के गांव आगमन पर काफी उत्साहित दिखे. ग्रामीणों ने हड़खोला तक सड़क पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया.