उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 11.48 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये तीनों मरीज बेस अस्पताल श्रीनगर, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली और हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती थे। इधर, 676 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।