Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 7:30 am IST


उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन तीन हजार से अधिक मामले


उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 11.48 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये तीनों मरीज बेस अस्पताल श्रीनगर, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली और हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती थे। इधर, 676 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।