DevBhoomi Insider Desk • Sun, 9 Jul 2023 9:00 am IST
17 जुलाई से कांग्रेस शुरू करेगी न्याय स्वाभिमान यात्रा, अंकिता भंडारी हत्याकांड रहेगा अहम मुद्दा
कांग्रेस पार्टी आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. मीटिंग में अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया. मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी समेत लोकसभा क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा अपना नैरेटिव सेट करने के लिए कभी लैंड जिहाद, तो कभी लव जिहाद जैसी बात करके प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 17 जुलाई से पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा , क्योंकि प्रदेश की बेटी अंकिता मर्डर केस में भाजपा के कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लगातार लैंड ज्यादा लव जिहाद जैसे मुद्दे लेकर आ रही है.उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलाना है. भाजपा ने अग्निवीर योजना से गांव के युवाओं का सपना तोड़ा है और देश की सीमाओं और सेना को कमजोर करने का काम किया है. ऐसे में वह इन तमाम मुद्दों पर पार्टी जनता का ध्यान आकर्षित करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंडित, उत्तराखंड के मान सम्मान की रक्षा, और अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से इस यात्रा का नाम न्याय स्वाभिमान यात्रा रखा गया है.