हरिद्वार : भेल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने चिकित्सा सुविधा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भेल अपर महाप्रबंधक पंकज श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों की मांग है कि मुख्य चिकित्सालय में उनको मिलने वाली विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा बंद करने को लेकर जारी दोनों सर्कुलर वापस लिए जाएं। दवाइयों की गुणवत्ता और मात्रा में किसी भी प्रकार की कटौती न हो। भेल उपनगरी से बाहर और शिवालिक नगर के आसपास के वृद्ध तथा विकलांग मरीजों को भेल मुख्य चिकित्सालय तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान महाप्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने मानव संसाधन विभाग के माध्यम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करने और उच्च प्रबंधिका से विचार कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही सर्कुलर वापसी कर चिकित्सा सुविधा पूर्व की भांति एक समान लागू करने का ऐलान किया।