चम्पावत: प्रदेश के कईं गांवों में डायरिया के मामले सामने आने के बाद से ही लोगों में इसका खोैफ घर कर गया है। हालत यह है कि उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर हर व्यक्ति को डायरिया से ग्रसित समझा जा रहा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिले की नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी गांव में जहां 25 वर्षीय युवा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेकिन लोगों को लगा कि मौत का कारण डायरिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौत से पहले मृतक को उलटियां हो रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामिणोंं की गलतफैमी दूर करते हुए मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।