Read in App


• Wed, 17 Jan 2024 12:57 pm IST


बदरीनाथ के साधुओं को विहिप कार्यकर्ताओं ने दिया अयोध्या आने का निमंत्रण


चमोली : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में देशभर में आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी राम मंदिर का कलश लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ धाम पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शीतकाल के लिए ध्यान में बैठे साधुओं को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का  निमंत्रण पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने साधुओं से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आने का आग्रह किया.