मतदान की तारीख नजदीक आते-आते सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशियों के समर्थक क्षेत्रवाद को लेकर एक दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रचार को पूरा जोर सोशल मीडिया पर आ गया है। सोशल मीडिया में पूर्व में जीते प्रत्याशी वायदे को पूरा करने का दावा कर रहे है तो उनके विरोधी भविष्य की योजनाओं का खाका पेश कर रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थक पोस्ट के माध्यम से एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं। एक दूसरे पर आरोपों की बौछार की जा रही है।