Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 5:00 am IST


टेस्ला प्रमुख एलन मस्क बने 9 बच्चों के पिता, कंपनी की महिला ने दिया दो जुड़वा बच्चों को जन्म


टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क को आखिर कौन नहीं जानता होगा। एलन अपने बिजनेस, आइडियाज और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। क्या आप जानते हैं एलन 7 बच्चों की नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता है। जी हां आपने सही सुना। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही महिला अधिकार शिवोद जिलिस से एलन मस्क के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। मिली जानकारी में यह भी बताया गया कि, एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दयार करते हुए मांग की थी कि बच्चों के नाम में आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। जिसके बाद इस बात की जानकारी सभी को पता चली। बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं और उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से दो बच्चे हैं। इसके साथ ही शिवोन जिलिस से एलन मस्क को दो जुड़वा बच्चे हैं। इसी के साथ एलन मस्क कुल 9 बच्चों के पिता हैं।