चंपावत : मानसून सीजन में लगातार बारिश होने के बावजूद चम्पावत जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी की किल्लत हो रही है। जिस कारण अब भी शहर के लोगों को मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, सीमांत के ग्रामीणों को गाड़-गधेरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। सीमांत के मंच-तामली समेत पूर्णागिरि क्षेत्र की बड़ी आबादी बरसात के बावजूद पानी को तरस रही है। पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है।