Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Sep 2022 4:12 pm IST


उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्या मामले पर जबरदस्त हंगामा, न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग


 हरिद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर/विकासनगर: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. हरिद्वार में भी कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इसी के साथ भाजपा नेता विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार में बैठकर दावा करते हैं. आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है. मुझे अफसोस कि इस सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.