'द केरल स्टोरी' के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा सुर्ख़ियों में आ गई हैं। उनकी इस फिल्म को जहां एक तरफ विवादों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दर्शकों का जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है। फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। वहीं अब एडिटेड तस्वीर के साथ अदा शर्मा का फोन नंबर किसी ने ऑनलाइन लीक कर दिया। इस बात को लेकर एक्ट्रेस भड़क गई हैं।
एक बातचीत में अदा शर्मा ने कहा उन्हें इस चीज का पहले ही अंदाजा हो गया था, जब उन्हें ढेरो कॉल और मैसेजस आने लगे थे और उन्हें धमकी मिलने लगी थी।
एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें भी बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा कि मोबाइल नंबर लीक होने के बाद किसी दूसरी लड़की को होता है। ये हरकत एक इंसान की नीची मानसिकताको दर्शाती है। उन्होंने कहा, इससे उन्हें उनकी फिल्म द केरल स्टोरी का वह सीन की याद आ गया, जहां पर लड़कियों का नंबर पब्लिक कर दिया जाता है और फिर वो परेशान की जाने लगती हैं।