दीपदान कर राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
।. आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की स्थापना के लिए चले लंबे आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बनाया। उन्होंने दोनों ही दलों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि 20 साल बाद उत्तराखंड को विकास के जिस मुकाम पर होना चाहिए था उससे बहुत पीछे खड़ा है। आम आदमी पार्टी जन भावनाओं के अनुरूप और शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाएगी । उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम अजीतपुर स्थित ऐतिहासिक बालकुमारी मंदिर के गंगा घाट पर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य स्थापना के शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इससे पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य लंबे संघर्ष और अनेकों शहादत के बाद अस्तित्व में आया। इस राज्य से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं ऐसे में सत्ता संभालने वाले दलों से यह उम्मीद थी कि वह आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे परंतु इसका उल्टा हुआ। बारी बारी से सत्ता संभालने वाली कांग्रेस और भाजपा राज्य का सिर्फ दोहन करती रही। यहां के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ अस्तित्व में आए दोनों अन्य राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड से कहीं आगे हैं जबकि सारी संभावनाएं और अकूत प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद उत्तराखंड का समग्र विकास नहीं हो सका। नरेश शर्मा ने कहा कि अब जनता परिवर्तन चाह रही है। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जन भावनाओं का उत्तराखंड बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी सार्वजनिक संपत्तियों के नाम शहीद आंदोलनकारियों के नाम पर रखने का काम करेगी। साथ ही राज्य स्थापना के लिए आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों की सरकार में व्यापक हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी। नरेश शर्मा ने राज्य वासियों को उत्तराखंड के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी राज्य के विकास की नई पटकथा लिखेगी । इस अवसर पर ग्राम इकाई के अध्यक्ष मनोज कश्यप राहुल चौहान बूथ अध्यक्ष रवि कश्यप अभिषेक कश्यप मीडिया प्रभारी पंकज कुमार प्रवीण कश्यप संदीप पालीवाल अनुज पाल सुंदरलाल बीरबल दिनेश मोहित कश्यप शुभम गणेश कश्यप रवि अंकित मीनू शर्मा अनुराधा कश्यप पूजा मनीषा पंकज मीनाक्षी सचिन चौहान सनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।