Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 7:00 pm IST

नेशनल

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, बताया ये कारण


सुप्रीम कोर्ट ने आज 1989 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर  नरसंहार में मारे गए टीका लाल टपलू के बेटे आशुतोष टपलू ने याचिका वापस ले ली। शीर्ष कोर्ट ने टपलू से कहा कि वे यह मांग उपयुक्त मंच पर करें। 

बता दें कि, टीका लाल टपलू की कश्मीर में हुए नरसंहार के दौरान जेकेएलएफ के आतंकियों ने नृशंस हत्या कर दी थी। याचिका में कहा गया था कि 32 साल बीत गए हैं, परिवार को यह भी नहीं पता कि मामले में किस तरह की जांच हुई। परिवार को एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी गई। टपलू की हत्या की एसआईटी जांच की मांग की। कोर्ट ने कहा कि हमने पहले इससे मिलती-जुलती याचिका खारिज की है। अब इसे नहीं सुन सकते।