देश कोरोना का कहर जारी है. भारत में बीते कई दिनों से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन के कयास लगाए जाने लगे हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे इनकार कर चुके हैं. उन्होंने राज्यों से भी यह कहा है कि लॉकडाउन को ‘अंतिम विकल्प’ के रूप में देखें. इस बीच AIIMS प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बढ़ते कोरोना पर काबू पाने के लिए Lockdown का फॉर्मूला सुझाया.