DevBhoomi Insider Desk • Wed, 24 Nov 2021 6:42 pm IST
वीडियो
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारी तेज
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है इसी को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे की अध्यक्षता में यह बैठक हुई इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, समेत पार्टी के तमाम शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे बैठक समापन के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने बताया कि आगामी 2022 की रणनीति पर मंथन किया गया, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, विशेषकर उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हुई उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सुझाव आए हैं कि अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएं जिसको देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी