नैनीताल-क्राकरॉक्स नाम से प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, अभिनेता व नृतक राघव जुयाल कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कुमाऊं के बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों में पहुंचे। वह पहाड़ के हर जिले में जाकर अभी प्रशासन, विभिन्न संगठनों के माध्यम से संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे निजी हेलीकाप्टर से बागेश्वर डिग्री कालेज स्थित हेलीपैड में उतरे। वहां वह पहले से राहत सामग्री का वितरण कर रही अपनी टीम से मिले। इसके अलावा वह अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्द्यालय के सिमकनी मैदान में पहुंचकर उन्होंने संक्रमण से बचाव की दवाइयां, थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर क्षेत्र में उपलब्ध कराए।