Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 2:17 pm IST


प्रदेश के युवक का इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, लॉकडाउन में की थी तैयारी


उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में  रम्पुरा के 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। बता दें कि अभिषेक ने एक मिनट 58 सेकेंड में संयुक्त राष्ट्र संघ में सूचीबद्ध सभी देशों का नाम बताने से ये रिकॉर्ड हासिंल किया हैं । वहीं रम्पुरा के वार्ड 23 मलिन बस्ती में रहने वाले अभिषेक चंद्रा के पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली का ठेला लगाते हैं। परिवार की माली हालत ठीक न होने के चलते वह ट्यूशन का खर्च सुबह अखबार बांटकर निकालते हैं। अभिषेक ने बताया लॉकडाउन के दौरान उन्होंने विश्व के देशों के नाम याद करने शुरू कर दिए थे। वहीं कुछ समय बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में फार्म भरा और व्हाट्सएप के जरिए अपनी वीडियो भेजी थी।