Read in App


• Thu, 29 Aug 2024 4:41 pm IST


गणित के शिक्षक का तबादला होने से अभिभावक नाराज


चौखुटिया (अल्मोड़ा)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज मासी में गणित के शिक्षक का स्थानांतरण होने से अभिभावकों में आक्रोश है। बुधवार को यहां अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकाें ने शिक्षक का स्थानांतरण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। अब विभाग ने गणित के शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अभिभावकों ने विभाग के अधिकारियों से शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है। बैठक में अध्यक्ष हरीश उपाध्याय, प्रकाश फुलाेरिया, कमला फुलोरिया, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।