Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 1:18 pm IST

ब्रेकिंग

गन्ना और चीनी सचिव ने किया शुगर मिल का निरीक्षण


काशीपुर में गन्ना सचिव हरबंस सिंह चुघ ने बाजपुर और सितारगंज चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें बताया कि राज्य की चीनी मिलों का पेराई सत्र 15 नवंबर तक चालू हो जाएगा। सरकार ने आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी नियुक्त कर मिल संचालन का निर्णय लिया है। काशीपुर क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल का प्रतिशत बढ़ गया है। अब चीनी की अपेक्षा एथेनॉल बनाना लाभकारी है। गन्ना सचिव काशीपुर की बंद हुई मिल पर किसानों के लगभग 25 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान के संबंध में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा साथ ही कहा कि सरकार का नई चीनी मिल लगाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।