ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के देवला गांव से दिल-दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जहां दो दिन से लापता मासूम का शव बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, मासूम की हत्या कर उसका शव पीठ्ठू बैग में रखकर पड़ोसी युवक फरार हो गया। दुर्गंध आने पर परिवार के लोगों ने रविवार सुबह पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो मासूम का शव खूंटी से टंगे बैग में मिला। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है।
हालांकि, दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। बताया जा रहा ह कि, आरोपी खुद दो दिनों तक पीड़ित परिजनों संग बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा। शव मिलने से कुछ देर पहले तक आरोपी परिवार के साथ ही था। शव मिलने की जानकारी लगने पर वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।