घर बैठे फार्म भरकर पैसे कमाने की चाहत में एक युवती ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। काम पूरा न करने पर कंपनी ने पहले जुर्माने का डर दिखाया फिर मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। उस युवती ने इस डर के चलते युवती ने 96 हजार रुपये दे दिए। मामले में शिकायत अवंतिका नौडियाल निवासी नेहरू कॉलोनी की रहने वाली हैं ।
अवंतिका के अनुसार 13 जनवरी 2021 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को स्टैन्ली सॉल्यूशन कंपनी से बताकर रोजगार संबंधित कार्य के लिए ऑफर दिया था । ऑफर के मुताबिक 10 दिन में 1400 फॉर्म भरने का कार्य करने को कहा गया था । एग्रीमेंट भेजा गया जिसमें लिखा था कि 10 दिन में कार्य पूरा नहीं करने पर जुर्माने के तौर पर कंपनी को 7100 रुपये देने हैं। पर दस दिन में काम पूरा नहीं हो पाया।
इस पर कंपनी के नंबर पर मैसेज कर बताया कि वह जुर्माना भरने को वे तैयार है। पर कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। 26 जनवरी को फिर एक कॉल आया। कहा गया कि काम अधूरा छोड़कर जुर्माना न भरने के जुर्म में मुकदमा भी दर्ज होगा। इस पर उसने कंपनी के खाते में 7100 रुपये जमा कराये।
कुछ दिन बाद एक अलग नंबर से फर्जी केस में फंसाए जाने का डर दिखाया गया। डर की वजह से उसने पिता के खाते से रकम लेकर खुद ही 96 हजार 630 रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।