'पंकज भैया भागते भागते उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले, दिल्ली लाकर ED कर रही पूछताछ'- निशिकांत
ईडी की टीम इनदिनों झारखंड में कार्रवाई कर रही है. ऐसे में टीम ने झारखंड केसीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज और रांची समेत 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर की. वहीं, साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अपने आवास से नदारद मिले. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम पूछताछ के लिए उत्तराखंड से दिल्ली लेकर गई है. सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पंकज भैया भागते भागते आखिर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले, उन्हें दिल्ली लाकर ED पूछताछ कर रही है'.