Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 11:47 am IST


पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया


हरिद्वार : हरिद्वार के सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एसईडब्लूए) ने विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। शुक्रवार को सेवा पार्क सिडकुल में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हरी भरी धरती का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में नीम, रुद्राक्ष और महुआ के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। इस मौके पर अरविंद चौहान, देवेंद्र शर्मा, मनोज गौतम, हिमेश कपूर, अनुज चौहान, गुलशन चंडोक, मनोज मिश्रा, सुलभ जैन, आदर्श कालिया, अमरीक सिंह भट्टी आदि मौजूद रहे।