दिल्ली में एक ही दिन में एक के बाद एक घटना सामने आयी है। जहां गणेश विसर्जन में शामिल होने पर युवक की हत्या कर दी गयी।
जानकारी के मुताबिक, मंगोलपुरी में युवक अरमान की हत्या के मामले में उसके पिता हाकिम ने आरोप लगाया है कि, विसर्जन में शामिल होने से आरोपी गुस्से में थे और उनलोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में तीन युवक अरमान, मोंटी और फरदीन घायल हो गए थे। और इलाज के दौरान अरमान की मौत हो गई थी।
वहीं पूछताछ में फरदीन ने पुलिस को बताया कि, दोपहर 2:15 बजे वो बाइक से जा रहा था। उसने शाहरुख के घर के सामने खड़े लोगों को हटाने के लिए हॉर्न बजाया। जब वहां से कोई नहीं हटा तो वह बगल से जाने लगा। इस दौरान शाबिर के हाथ से बाइक छू गई। इसे लेकर उसकी शाहरुख और शाबिर से कहासुनी हो गई। उसके भाई मोंटी और अरमान शाहरुख के पास विवाद सुलझाने पहुंचा। जहां गाली गलौज हो गई। शाहरुख और शबीर ने अपने साथियों को बुला लिया और तीनों भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया।
लेकिन, परिवार के आरोप को निराधार बताते हुए पुलिस आपसी विवाद और इलाके में वर्चस्व को लेकर हत्या की बात कह रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों शाहरुख, सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है।