कन्नड सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन की खबरें सामने आ रही है। बता दें, हार्ट अटैक के बाद उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनका बेंगलूरु के विक्रम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर राजकुमार को सुबह 11:30 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनके इलाज करने की पुरी कोशिश की जा रही थी। उनकी हालत गंभीर थी । विक्रम अस्पताल के डॉ. रंगनाथ नायक ने कहा था, अस्पताल ले जाने पर उनकी हालत खराब थी। पुनीत राजकुमार 46 वर्ष के थे। वो वेटरने एक्टर राजकुमार के बेटे थे।