Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 3:57 pm IST


बिना अनुमिति पेड़ कटान पर डीएम ने बैठाई जांच


पौड़ी : सतपुली तहसील के गोरली गांव में बिना अनुमति के पेड़ों के कटान के मामले में पौड़ी के डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। यहां सोलर प्लांट बनाए जाने को लेकर पेड़ों के कटान का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों ने सतपुली तसहील में इस बाबत शिकायत भी की थी। उधर, वन महकमे ने मौका मुआयना कर आरोपी पर दो लाख का जुर्माना लगाया है।गोरली गांव के पास बिना अनुमति पेड़ कटान के मामले में संज्ञान लेते हुए पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां झाडियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों का भी कटान कर दिया गया। हालांकि अभी तक राजस्व महकमे ने इस मामले की रिपोर्ट नहीं दी है। डीएम ने नायब तहसीलदार सतपुली को जांच अधिकारी नामित किया है। बीती 20 जुलाई को ग्रामीणों ने सोलर प्लांट के नाम पर गांव के चारागाह की भूमि पर बिना परमिशन पेड़ काटने की शिकायत की थी और तहसील सतपुली एसडीएम से मिले थे।