Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 3:38 pm IST


छात्रवृत्ति परीक्षा में आशुतोष, तनुजा व अनुराग अव्वल


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के सौजन्य से आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में चिन्यालीसौड़ व उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में पहला स्थान आशुतोष गौड़ चिन्यालीसौड़ मैरी माता स्कूल, दूसरा स्थान तनुजा राणा गणेश गोस्वामी स्कूल उत्तरकाशी व तीसरा स्थान अनुराग नौटियाल मसीह दिलासा स्कूल उत्तरकाशी के छात्र ने प्राप्त किया। वहीं दूसरी कैटेगरी में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 12वीं छात्रा मीरा अवस्थी प्रथम रहीं। कार्यक्रम का आयोजन रविवार कलक्ट्रेट ऑडिटोरियम में किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुकेश लाल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के होनहार छात्रों को उनके सपनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह परीक्षा उत्तरकाशी जनपद में की गई। यहां पर विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति एक कुशल योग्यता है। आइआइटी, जेईई व नीट जैसी परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को हाई क्वालीफाई शिक्षकों की उपस्थिति में कराई जाती है। इस मौके पर सभासद ऊषा चौहान, देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, डॉ मधु थपलियाल, डॉ रमेश सिंह, डॉ महेंद्र राणा आदि थे।