बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोली में नवरात्र की समाप्ति पर बालिकाओं को पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका भगवती गोस्वामी ने बालिकाओं को पुस्तकें देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही व्यक्ति की सच्ची मित्र होती हैं।उन्होंने कहा कि पुस्तकों के बिना जीवन अधूरा है।उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी बालिकाओं की शिक्षा के लिए आगे आना चाहिए।