Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 2:00 am IST

अपराध

यूपी : बेटी ने बिना मर्जी से एक साल पहले कर ली थी शादी, पिता ने ही गोली मारकर दे दी मौत


पहले ट्राली में रखे शव की शिनाख्त, फिर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के बाद अब पुलिस ने हत्या की वजह का भी पता लगा लिया है। 

पुलिस के मुताबिक, झूठी आन के लिए पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से इकलौती बेटी आयुषी की दो गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल रही। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है। और कार, लाइसेंसी रिवाल्वर और युवती का मोबाइल बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि, उनकी 22 साल की बेटी ने राजस्थान के भरतपुर निवासी साथ पढ़ रहे छात्र छत्रपाल गुर्जर से आर्य समाज मंदिर में करीब एक साल पहले शादी कर ली थी। बार-बार छुपकर उससे मिलती थी। टोकने पर भी बात न मानने पिता ने हत्या कर दी। आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए की छात्रा थी।