Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 12:30 pm IST


केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु भटका रास्ता, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही पुलिस यात्रियों की हर संभव मदद कर रही है. जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके. हालांकि चारधाम यात्रा में मौसम की बेरुखी से भी यात्रा प्रभावित हो रही है. वहीं यात्रियों को लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम 'देवदूत' बनकर सामने आ रही है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच रही है. गौर हो कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से केदारनाथ आया एक श्रद्धालु गरुड़ चट्टी में रास्ता भटक जाने के बाद नदी के किनारे फंस गया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्री को रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम यात्री को नदी और पहाड़ी को पार कर मुख्य मार्ग तक लेकर पहुंची. जबकि उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी से चारधाम यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.