जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा की मंडल कार्यसमिति की बैठक में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कहा कि यह सरकार गरीब और निर्धन लोगों की हर संभव मदद में जुटी है। उन्होंने त्रियुगीनारायण में अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों से भी अपील की कि वह, आंदोलन खत्म कर दें, उनकी मांग मान ली जाएगी।