Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 12:58 pm IST

मनोरंजन

इंस्टाग्राम पर खूब छा रहे हैं शिवम भारद्वाज, लोकल मैट्रो में रैंपवॉक करते नजर आए "theguyinaskirt"...


इंस्टाग्राम पर इन दिनों शिवम भारद्वाज नाम के युवक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें शिवम स्कर्ट पहनकर मुंबई की लोकल ट्रेन में रैंप वॉक करते नजर आ रहा है। 

इंस्टाग्राम पर "theguyinaskirt" नाम से अकाउंट चलाने वाले शिवम के इस वीडियो पर अब तक 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और 1800 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने शिवम की तारीफ की तो कुछ लोगों ने आलोचना भी की है। वहीं इस वीडियो पर शिवम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। 

शिवम ने कहा, 'जब मैं अपनी रील को एडिट कर रहा था, तो मैंने लोकल ट्रेन में मेरे रैंप वॉक पर लोगों की प्रतिक्रिया देखी और यह चौंकाने वाला था। कुछ लोगों के मुंह खुले रह गए थे, लेकिन एक आदमी भी था जो मेरे पास आया और पूछा कि क्या मैं एक कलाकार हूं और इससे मुझे खुशी हुई कि ऐसे लोग हैं जो समझते हैं।' 

बता दें कि, शिवम, एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं। वह खुद समलैंगिक हैं और लैंगिक तटस्थता का समर्थन करते हैं। शिवम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि मेकअप और स्कर्ट जैसे कपड़े किसी भी लिंग तक सीमित नहीं होने चाहिए।