Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 6:07 pm IST


दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला का हुआ गर्भपात


देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में मोहकमपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक महिला का गर्भपात हो गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संतोषनगर निवासी शंकर ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी कि शीला ने ऋतु के पेट में लात मार दी जिसके कारण उसका गर्भपात हो गया। वहीं दूसरी ओर शीला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 10 जुलाई को झगड़ा में ऋतु के पति शंकर ने सरिया से हमला कर उसे व उसकी मां को घायल कर दिया। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि ऋतु और उसके पति शंकर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।