पौड़ी : पौड़ी जिले के दूरस्थ ब्लाक थलीसैंण में भारी बारिश के बाद अतिवृष्टि से एक निमार्णाधीन भवन खतरे की जद में आ गया। इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही सुनार गांव का पैदल पुल भारी बारिश के चलते बह गया था।पौड़ी के थलीसैंण के टीला गांव में बीते गुरूवार की सुबह से हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कुछ जगहों पर भू-स्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं। ग्रामीण विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही बरसात हो रही है। बताया कि सुबह भारी बारिश के बाद क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से गांव समीप ही मेहरबान सिंह का निर्माणाधीन भवन भी चपेट में आने से बाल बाल बच गया। बताया कि अतिवृष्टि होने से उनके व अन्य ग्रामीणों की आलू की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गयी।