नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश की जेलों सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। जेल निदेशक ने शपथ पत्र पेश कर कहा कि राज्य के सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। कैदियों के रोजगार के लिए कौशल विकास योजना का सहयोग लिया जा रहा है।अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी।