जिले के आखिरी गांव गौंडार के वयोवृद्घ आलम सिंह पंवार(82) के हथकरघा कार्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहा है। उन्होंने पंवार के एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है। वीडियो में वे हथकरघे पर भेड़ की ऊन से धागा तैयार कर रहे हैं। वृद्ध पंवार पिछले छह दशक से ऊन से दोखा सहित अन्य गर्म वस्त्र तैयार करते आ रहे हैं।