मुहांसे निकलने की एक नहीं अनेक वजह होती हैं। लेकिन इनसे छुटकारा पाना और इनके दाग-धब्बे पूरी तरह खत्म करना बहुत मुश्किल हो जाता है। हम आपके लिए ऐसा ही तीन हफ्ते में पाएं चकाचक चेहरा ऐसे बनाएं तुलसी पत्ती का फेस पैक भूल जाएंगे कील-मुहांसों के निशान। तुलसी ऐंटी.ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। जिस तरह मुहांसों के अनेक कारण होते हैं ठीक इसी तरह तुलसी भी त्वचा को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचाती है। जानते हैं तुलसी के पत्ते का लेप कैसे बनाते हैं-
सामग्री-
20 से 25 तुलसी पत्तियां
1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 चम्मच चंदन पाउडर
गुलाबजल
सबसे पहले तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाना होता है। इसके लिए आप इन्हें गुलाबजल की कुछ बूंदें डालकर पीस लें और एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स करें और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। तीनों चीजों को गुलाबजल के साथ मिक्स कर लें। लेप को हल्के हाथों से चेहरे पर लगायें लगभग 15 से 20 मिनट तक इसे लगे रहने के बाद ठड़े पानी से धो लें। इस लेप को एक हफ्ते तक लगायें आपके कील.मुहांसों के निशान पर असर जरूर करेगा।