रामनगर (नैनीताल)। एक सप्ताह पूर्व टांडा मल्लू में हुए सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को चार घंटे तक कोतवाली में धरना दिया। वह नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। बाद में जब सीओ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब परिजन शांत हुए।
आठ जुलाई की देर रात टांडा मल्लू में हुए सड़क हादसे में मनोज कुमार पुत्र हरिपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया की मौत हो गई थी। वहीं मृतक की पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश, व्यास और घनश्याम के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को मृतक मनोज कुमार के परिजन ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।