प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने 1 सितंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालय पर महापंचायत करने का ऐलान किया है. महापंचायत में सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि किसान की फसलों के रेट नहीं बढ़ाए जा रहे हैं. किसानों को फ्री में बिजली नहीं मिल रही है. सरकार ने किसानों का बेड़ा गर्क कर दिया है.संजय चौधरी ने सरकार से ₹50 लीटर डीजल, फ्री बिजली, गन्ने के रेट ₹500 कुंतल और पहाड़ी क्षेत्रों में चकबंदी करने की भी मांग की है. मांगें ना माने जाने पर उन्होंने 1 अक्टूबर के बाद सचिवालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी है. सड़कों पर सीपीयू द्वारा काटी जा रही भारी भरकम रकम के चालान को उन्होंने 10,000 के एवज में ₹100 का करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यातायात एक्ट में परिवर्तन करते समय सरकार ने कहा था कि इससे एक्सीडेंट कम हो जाएंगे. जिसके बाद 10,000 के चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए किसान विरोधी बताया है