Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 4:24 pm IST


पेंशन के लिए एक साल से समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहा यूसुफ


नैनीताल : हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी सैयद यूसुफ अली अपनी पेंशन के लिए पिछले एक साल से बैंक और समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को तहसील दिवस पर उन्होंने तहसीलदार के सामने अपनी समस्या रखी। तहसीलदार सचिन कुमार ने मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी और युवा कांग्रेस के नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में इंदिरानगर और राजपुरा क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, बिजली कटौती, सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन, पेयजल आदि समस्याओं के निदान के लिए तहसीलदार के समक्ष गुहार लगाई। पूर्व पार्षद ने कहा कि इंदिरा नगर में छोटी सड़क, बड़ी सड़क, दुर्गा मंदिर आदि क्षेत्राें में पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोगों को काफी दूर जाकर पानी भरना पड़ रहा है। क्षेत्र में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसके चलते लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क के गड्ढे तक नहीं भरे गए।

इस दौरान महिलाओं ने बताया कि वह काफी समय से खाद्य विभाग के चक्कर काट रही हैं पर अब तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। हेमंत साहू ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रीति आर्या, मुन्नी बेगम, नूरजहां, विमला देवी, रेशमा, शहनाज, यासमीन बेगम आदि मौजूद रहे।