Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 6:59 pm IST


पीएम ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप नए कलेवर में निखर रही केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का शुक्रवार को उन्होंने अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने 225 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें आदि शंकराचार्य की समाधि स्थली और प्रतिमा भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 184 करोड़ की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने जिन कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास व रेन शेल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक केंद्र, मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन, केदारनाथ में संग्रहालय (म्यूजियम) और सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन शामिल हैं।