कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं। इस बार हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को बजट और खर्च करने की धीमी रफ्तार को लेकर घेरा है। उन्होंने जिस पर चिंता भी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा केवल बातों की बहादुर है, जबकि धरातल पर कुछ नहीं है। जब सरकार पैसा नहीं खर्च करेगी तो फिर बजट का आकार आप कितना ही बढ़ा लीजिए, कोई लाभ नहीं होगा।