नैनीताल। फिल्म काली में मां काली के विवादित पोस्टर के विरोध में मंगलवार को सभासदों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर फिल्म के निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। सभासद मनोज साह जगाती, कैलाश रौतेला,मोहन नेगी ने कहा कि फिल्म निर्माता मणिमेकलाई की ओर से फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया है। इससे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किया है। लिहाजा फिल्म निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज कर किया जाए।