Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 1:47 pm IST


धारचूला में वन-वे व्यवस्था ठप, जाम से लोग परेशान


एलधारा में हुए भूस्खलन के बाद 29 जुलाई से नगर की वन-वे व्यवस्था पूरी तरह से ठप है इसका असर नगर की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। सोमवार को पूरे दिन तवाघाट चौराहे से विवेकानंद चौक तक जाम लगा रहा इस कारण पैदल चलने के लिए भी लोगों को जगह नहीं मिल पाई।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव नेत्र कुंवर और नंदा बिष्ट ने कहा कि प्रशासन के पास आपदा के बाद से जाम से निपटने के लिए कोई प्लान नहीं है। लोग परेशान हैं और सुनने वाला कोई भी नहीं है। हालांकि कोतवाल कुंवर सिंह रावत जाम खुलवाने की कोशिश करते दिखे लेकिन जनता को दिनभर जाम के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा।सभासद प्रेमावती कुटियाल ने नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। कहा कि मल्ली बाजार में ओपी वर्मा का आपदा से ध्वस्त मकान का मलबा नहीं हटाया गया है इस कारण मल्ली बाजार का यातायात 23 दिनों से बंद है। उन्होंने मलबा शीघ्र हटाने की मांग की है।