Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 10:55 am IST


जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी को सिंचाई कर्मचारी महासंघ ने किया सम्मानित


विकासनगर प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों ने डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने के मामले में सफलता मिलने पर जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का सम्मान किया।

आपको बता दे, डाकपत्थर में सिंचाई कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि मोर्चा ने अक्टूबर 2020 को अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा राधा रतूड़ी से मुलाकात कर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारी विभागों व संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने के मामले में पूर्ववर्ती आदेश का अनुपालन कराए जाने को लेकर आग्रह किया था। जिसके क्रम में शासन ने सचिव उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अपर मुख्य सचिव के अनुमोदन व निर्देश के उपरांत सचिव प्राविधिक शिक्षा ने फरवरी 2021 को प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून, काशीपुर, श्रीनगर, नैनीताल, नरेंद्र नगर व रुड़की को वर्ष 2021-22 के लिए डिप्लोमा कोर्सेज संचालित करने के निर्देश दिए।